Hindi, asked by yogitakambleyk19, 5 months ago

(२) निम्नलिखित विरामचिह्नों का उपयोग करते हुए बारह-पंद्रह वाक्यों का परिच्छेद लिखिए :
| =
- =
? =
; =
, =
! =
' ' =
" " =
× × × =
---- ° ---- =
....... =
( ) =
[ ] =
^ =
: =
-/ =
please answer mi fast
it's so important ​

Answers

Answered by shirinsultana5172
8

Explanation:

विराम शब्द का अर्थ है – रुकना या ठहरना।

वाक्यों के बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए रुकने का संकेत करने वाले चिह्नों को विराम-चिह्न कहते हैं।

हिंदी में प्रयोग किए जाने वाले प्रमुख विराम-चिह्न निम्नलिखित हैं

नाम चिह्न

1. पूर्ण विराम

2. अल्प विराम

3. अर्ध विराम

4. प्रश्नवाचक चिह्न

5. विस्मयवाचक चिह्न

6. योजक या विभाजक

7. निर्देशन डैस

8. उद्धरण चिह्न

9. विवरण चिह्न

10. कोष्ठक

11. हँसपद/त्रुटिपूरक

12. लाघव चिह्न ( | )

( , )

( ; )

( ? )

( ! )

( – )

( _ )

(“…”)

(:-)

[ ] ( )

( λ)

( ° )

Answered by kamranchavan786
2

Answer:

जीवन के दो पहलू हैं- 'सुख और दुख' । हर मनुष्य के जीवन में सुख-दुख आता-जाता रहता है। जब उसे उसके मन के अनुसार अच्छा खाना मिलता है; महँगे आभूषण मिलते हैं; बड़ी-बड़ी गिाड़याँ मिलती हैं, तब वह सुख का अनुभव करता है, परंतु क्या वह वास्तव में सुखी होता है? जवाब है, नहीं। इन्हें पाकर उसमें लालच, अहंकार, द्वेष व स्वार्थ की भावना आ जाती है और यही भावनाएँ उसके दुख का कारण बनती जाती हैं। दुख की अनुभूति होने पर वह वास्तविक सुख की पहचान करता है। सचमुच! गांधी जी ने सही कहा है, "जिज्ञासा के बिना ज्ञान नहीं होता, दुख के बिना सुख नहीं होता।"

वक्ता: मनुष्य को चाहिए कि वह अच्छे कर्म करे। गरीब, असहाय, बूढ़े, विकलांगों की सदैव सहायता...।

Similar questions