Hindi, asked by mdmozaffarsiddiqui, 8 months ago

निम्नलिखित विषयों में से एक पर निबंध लिखें
(के)। बेरोजगारी की समस्या
(ख)। छात्र और अनुशासन
(ख)। कंप्यूटर
(घर)। स्वच्छ भारत अभियान​

Answers

Answered by abc1002
0

Answer:

////स्वच्छ भारत अभियान////

जिस प्रकार स्वच्छ तन में स्वच्छ मन रहता है उसी प्राकर स्वच्छ देश में ही स्वस्थ नागरिक रह सकते हैं। स्वच्छता को लेकर हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया। सरकार द्वारा की गई यह एक अच्छी पहल है लेकिन इसमें हमें दिखावे के लिए नहीं बल्कि मन के साथ भाग लेना होगा। यदि हम अपने घर में सफाई रखेंगे तो सभी लोगों को इसकी आदत पड़ेगी और सभी अपने घर के साथ-साथ अपने देश को भी स्वच्छ रखने में सहायता कर पायेंगे।2 अक्टूबर 2014, जब से स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ है लोगों में स्वच्छता को लेकर एक जागरुकता सी आ गई है। इस अभियान में शौचालयों का निर्माण, गली मोहल्लों की सफाई, गांवों में सफाई के प्रति जागरुकता बढ़ाना और सफाई रखना, आदि पर ध्यान केन्द्रित किया गया है, जिससे हमारा देश अन्य देशों जैसा साफ-सुथरा रहे और बिमारियाँ भी कम फैलें। यह स्वच्छ भारत अभियान किसी राजनैतिक दबाव से नहीं बल्कि देश भक्ति से भरा हुआ है। इसी कारण आमजन भी इसमें बढ़-चढ़ कर भागीरी कर रहा है और अपने आसपास स्वच्छता रखने की कसमें खा रहा है।भारत में अभी भी कई घर ऐसे हैं जहाँ शौचालय नहीं हैं और लोग खुले में ही शौच जाते हैं, ऐसे स्थानों पर शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। जिन घरों में नाम के लिए शौचालय हैं भी तो वहाँ गन्दगी के निस्तारण की कोई सुविधा नहीं है। इस प्रकार की गन्दगी के निस्तारण के लिए उन्हें आधुनिक शौचालयों में बदला जा रहा है। जिससे गन्दगी से होने वाली बीमारियों पर रोक लगाई जा सके। कई स्थानों पर आज भी गन्दगी को हाथों द्वारा साफ किया जाता है और हाथ साफ करने के बावज़ूद भी किटाणु हाथों से मुँह तक पहुँच कर लोगों को गंभीर बीमारियों से पीड़ित कर रहे हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वे कैसे अपने को कष्ट पहुँचाये बगैर शौचालयों की गन्दगी को साफ कर सकते हैं।

Answered by janmajaymunda5
0

Answer:

. . . .

Explanation:

Similar questions