Hindi, asked by legend90, 1 year ago

निम्नलिखित विषय पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए-
“चुनाव का दिन”
संकेत-बिंदु
- बस्ती में हलचल, मतदान-केन्द्र का दृश्य, विशेष अनुभव

Answers

Answered by vidya048
6

चुनाव या फिर जिसे निर्वाचन प्रक्रिया के नाम से भी जाना जाता है, लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा है और इसके बिना तो लोकतंत्र की परिकल्पना करना भी मुश्किल है क्योंकि चुनाव का यह विशेष अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक देश के व्यक्ति को यह शक्ति देता है कि वह अपने नेता को चुन सके तथा आवश्यकता पड़ने पर सत्ता परिवर्तन भी कर सके।

एक देश के विकास के लिए चुनाव बहुत अहम प्रक्रिया है क्योंकि यह देश के राजनेताओं में इस बात का भय पैदा करता है कि यदि वह जनता का दमन या शोषण करेंगे तो चुनाव के समय जनता अपनी वोटों के ताकत द्वारा उन्हें सत्ता से बाहर कर सकती है।

Mark me brainlinest if helpful

Similar questions