Hindi, asked by chetnakhurana13, 5 months ago

निम्नलिखित विषयों पर डायरी लिखिए-
(क) गरमी की छुट्टियों में नाना-नानी के घर जाने पर।​

Answers

Answered by pratibhabariya9
12

Explanation:

दिल्ली

28जनवरी, 2021 गुरुवार

रात्रि 9 : 00 बजे

इस बार की गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने नाना नानी के घर गया वहां पर मैंने खूब मस्ती की मेरे नाना मुझे सुबह बगीचे में खेलने के लिए लेकर जाते और मैं जब शाम को आते तो मेरे लिए बहुत सारी चॉकलेट और आइसक्रीम लेकर आते. वहां पर मैंने कुछ नए दोस्त भी बना लिए जिनके साथ में रोज खेलता था।

नानी तरह तरह के पकवान बना के खिलाती थी और मुझे बहुत प्यार करती थी। कभी गोदी में बिठा लेती तो कभी अपने साथ बाजार घुमाने ले जाती। कुछ भी मांगो कभी इंकार नहीं करती थी। कभी डांटती भी नहीं थी।

वहां पर में छोटे पिकनिक पर भी गया जो कि मेरे लिए बहुत रोमांचक था छुट्टियों के आखिरी दिनों में मैं घर आ गया और स्कूल का कार्य किया. इस गर्मियों की छुट्टियां मेरे लिए सबसे यादगार पल थे.

Similar questions