Hindi, asked by 18Aman91071, 1 year ago

निम्नलिखित विषय पर निबंध लिखिए –

आधुनिकतम जनसंचार के साधनों की उपयोगिता व हानिया

Answers

Answered by Anonymous
6
संचार मानव की प्रगति के लिए अतिमहत्वपूर्ण है । यह विश्व के एक देश में बैठे लोगों को दूसरे देशों से जोड़ता है । आज मानव सभ्यता प्रगति की ओर अग्रसर है ।इसका प्रमुख श्रेय संचार के आधुनिक साधनों को जाता है ।संचार के क्षेत्र में मनुष्य की उपलब्धियों ने विश्व की दूरियोंको समेटकर बहुत छोटा कर दिया है । प्राचीन काल में एक स्थान से दूसरे स्थान तक संदेश भेजने के लिए ‘दूत’ भेजे जाते थे जो प्राय: आवागमन के लिए घोड़ों आदि का प्रयोग करते थे । पक्षियों द्‌वारा संदेश भेजने के भी अनेक उदाहरण मिलते हैं । उस काल में एक स्थान से दूसरे स्थान तक संदेश भेजने में महीनों लग जाते थे परंतु आज स्थिति पूर्णत: बदल चुकी है ।
Similar questions