Hindi, asked by Delnababu, 5 months ago

निम्नलिखित विषयों पर पत्र लिखिए-
(क) आप किसी कारणवश पाँच दिन के लिए विद्यालय नहीं जा सकेंगे। कारण बताते हुए, अवकाश
हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।
write a letter if u don't know please don't answer I need for my project a perfect one.​

Answers

Answered by nancy6740
16

Answer:

सेवा में

श्रीमान महोदय

डीपीएस स्कूल

जयपुर

विषय:-5 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा हूं। कल शाम जब मैं विद्यालय से घर गई तब मुझे तेज बुखार आ गया। जब मैंने अपनी जांच करवाई तब मुझे पता लगा कि मुझे डेंगू है। डॉक्टर ने मुझे दवाइयां लेने के साथ-साथ 5 दिन का आराम करने के लिए सख्त हिदायत दी है ‌। अतः मैं 5 दिन तक विद्यालय नहीं आ सकती कृपा करके मुझे 5 दिन का अवकाश प्रदान करें आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या/आज्ञाकारी शिष्य

क.ख.ग

कक्षा

अनुक्रमांक

दिनांक

Similar questions