निम्नलिखित विषयों पर पत्र लिखने का अभ्यास कीजिए-
1. मित्र को बुरी संगति से बचाने के लिए पत्र लिखिए।
2. प्रधानाचार्य को विलंब शुल्क माफ करने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
3. ममेरी बहन को कहानी लेखन में पुरस्कार मिलने पर बधाई-पत्र लिखिए।
4. बुआ को जन्म दिन पर उपहार भेजने के लिए धन्यवाद पत्र लिखिए।
5. प्रधानाचार्य को आठवीं 'ए' और 'बी' के मध्य क्रिकेट मैच की अनुमति के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
6. छात्रावास की दिनचर्या बताते हुए पिता को पत्र लिखिए।
7. शिक्षामंत्री को विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर पधारने के लिए पत्र लिखिए।
8. मोहल्ले की उचित सफाई कराने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
Note:- please write in Hindi / as your wish
Answers
Answer:
अशोक कदम,
गाँवदेवी रोड, दादर पश्चिम,
मुंबई – ४२
दिनांक : ०९/०१/२०१६
प्रिय मित्र भाविक,
सप्रेम नमस्कार,
मैं यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ और उम्मीद करता हूँ कि तुम भी कुशलता से होंगे | जब से छात्रावास आया हूँ ऐसा लगता है कि तुम मुझे भूल ही गए हो | न कभी पत्र लिखते हो न कभी फ़ोन करते हो | तुम तो घर बैठे व्यस्त हो गए हो | इसलिए मैंने सोचा मैं ही पत्र लिख दूँ |कुछ दिनों पहले मेरी मुलाकात तुम्हारे बड़े भैया से हुई थी | उन्होंने मुझे बताया कि आजकल तुम घर में बहुत कम समय रहते हो | पूरा दिन बाहर घुमने में चला जाता है | तुमने कुछ नए मित्र बना लिए हैं | उनके साथ मिलकर सिगरेट और हुक्का पीने लगे हो | पढाई पर बहुत कम ध्यान देते हो | घरवाले तुम्हारी हरकतों से चिंता में पड़ गए हैं |
मित्र, यह बहुत दुःख की बात है कि तुम जैसे होनहार विद्यार्थी को ये सब बुरी आदतें लग गयी हैं | तुमने कुमित्रों की संगत कर ली है | उनकी देखादेखी सारी गलत आदतें सीख रहे हो | उनके साथ रहकर तुम्हे कोई अच्छी चीज तो सीखने नहीं मिलेगी | इन बुरे व्यसनों की लत जरुर लग जाएगी |
इस बात का हमेशा स्मरण रखना कि जो मित्र को गलत राह पर ले जाता है, वो मित्रता नहीं शत्रुता निभा रहा है | जिन्हें तुम मित्र समझ रहे हो, वो मित्र के भेष में शत्रु है | वो तुम्हारा स्वास्थ्य, तुम्हारा चरित्र, तुम्हारी पढाई और तुम्हारा भविष्य सब बरबाद कर देंगे | तुम स्वतः बहुत बुद्धिमान हो | मुझे पूरी उम्मीद है कि तुम मेरी बात समझोगे और ऐसे कुमित्रों से दूर रहोगे |
तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा करूँगा | मेरा पत्र मिलते ही जवाब देना | जवाब देने में आलस्य करोगे तो नहीं चलेगा | अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना और मेरे लिए आशीर्वाद जरुर माँगना |
तुम्हारा मित्र
अशोक कदम,
Explanation:this is Q1
Answer:
मित्र को बुरी संगति से बचाने के लिए पत्र लिखिए