Hindi, asked by rithavips, 4 months ago

निम्नलिखित विषयों पर ३०-४० शब्दों में संदेश लिखिए।
जन्म दिवस पर शुभकामना संदेश ।​

Answers

Answered by vaibhav4940
0

explanation:

भगवान ने इंसान को सिर्फ़ बनाकर इस धरती पर भेजा। इसके बाद इंसान ने अपनी सुविधानुसार परिवार, रिश्ते, दोस्त तथा अपने लिए बहुत से ऐसे मौके बनाये जहाँ पर वो खुशियाँ मना सके। विभिन्न त्योहार और पर्व तथा अलग-अलग सालगिरह आदि इसी लिए बनाए गए हैं ताकि हम सभी को हर गम को भूलकर खुशियाँ मनाने का मौका मिलता रहे। हम सभी के परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तो तथा जनने वाले लोगों में से अक्सर ही किसी ना किसी का सालगिरह तथा जन्मदिन आता ही रहता है।

ऐसे मे हमें सालभर खुशियाँ मनाने का मौका मिलता ही रहता है। इन छोटी-छोटी खुशियों के मौके का आनन्द तभी आता है जब हमारे सभी क़रीबी साथ मे हो। अगर हमारे कोई दोस्त या अपना हमसे रूठा हुआ है तो ये उत्सव हमे ऐसा मौका देते है जिससे कि हम उन्हें मनाकर फिर से अपने मे मिला सके।

हम सभी के जानने वाले लोगो मे से अक्सर ही किसी ना किसी का जन्मदिन आता ही रहता है। हर किसी के जन्मदिन के मौके पर हमे उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उन्हें ख़ास खुशी का अनुभव कराना चाहिए। अगर हम किसी दोस्त के जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दें, तो इससे ना सिर्फ़ उन्हें खुशी का ख़ास अनुभव होगा बल्कि इससे हम उनके लिए भी ख़ास बन जाते हैं।

“ऐसी क्या दुआ दु आपको, जो आपके लबो पर खुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रोशनी, खुदा आपकी तकदीर बना दे।” ― जन्मदिन की शुभकामनाएं

“सर झुकाकर दुआ करते है हम, आप अपनी मंजिल को पाएं, अगर आपकी रहो में आए कभी अँधेरा, तो खुदा रोशनी के लिए हमे जलाए।”― जन्मदिन की बधाई

“जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,

आँखों मे बसे ये नए ख़्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,

वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक।”

“हँसते रहे आप करोड़ो के बीच,

खिलते रहे आप लाखो के बीच,

रोशन रहे आप हजारो के बीच,

जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच”

जन्मदिन की शुभकामनाएं।

“उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, मै तो कुछ दे नही सकता आपको, देने वाला लंबी उम्र दे आपको..जन्मदिन मुबारक हो”

“हर राह आसान हो, हर राह पर खुशिया हो, हर दिन खूबसूरत हो,ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।”

“तम्मनाओं से भरी हो जिंदगी,

ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,

दमन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशिया दे आपको आने वाला कल”

― जन्मदिन की शुभकामनाएं।

“आप हर मंजिल को पाए, आपका हर दिन नई खुशिया लेकर आए, आपका हर दिन खूबसूरत हो, यही है दुआ हमारी की आपका हर दिन इसी तरह कुछ खास हो।” ― जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ

“दुआ मिले बंदों से, खुशिया मिले जग से, साथ मिले अपनो से, रहमत मिले रब से, जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले, खुश रहे दुनिया मे सबसे ज्यादा आप ” ― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

“खुदा से यही दुआ करते है कि,

आपकी ज़िंदगी मे कोई गम ना हो,

जन्मदिन पर मिले सारे जहाँ की खुशिया,

भले उनमे शामिल हम ना हो।”

― जन्मदिन की बधाई।

“खुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रोशनी खुदा, आपकी तकदीर बना दे।”― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

“हर दिन से प्यार लगता है हमे ये खास दिन, जिसे हम बिताना नही चाहते आपके बिन, वेसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको, फिर भी कहते है जन्मदिन मुबारक आपको!

“दुआ करते है आपके लिए हम हर पल,

हर दिन आपके लिए लाए हसीन पल,

हो खूबसूरत आपका ये जन्मदिन आपकी तरह,

खुशियों का लगे मेला आपके जीवन मे हर पल”

― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

“खुशी खुशी बिते हर दिन,

सुहानी हर रात हो,

कदम पड़े जिस तरफ भी आपके,

वहाँ फूलो भरी बरसात हो”

― जन्मदिन की बधाइयाँ

“हमारी दुआ है कोई गिला ना हो,

वो गुलाब जो आजतक खिला ना हो,

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,

जो आजतक कभी किसी को मिला ना हो”

― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जन्मदिन के शुभ अवसर पर; भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें; बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना; मेरा लाखों लाखों प्यार तुम्हें। ― जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई।

“यही दुआए है तेरे जन्मदिन पर, तुम मुस्कुराते रहो ऐसे ही जीवनभर, जो है तेरे अरमान वो हो जाए पूरे, और लग जाए तुम को उम्र मेरी…! ― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Similar questions