निम्नलिखित वक्तव्य 'सत्य' है अथवा 'असत्य'-
(क) हम उत्तल दर्पण से आवर्धित तथा सीधा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते है।
(ख) अवतल लेंस सदेव आभासी प्रतिबिंब बनाता है।
(ग) अवतल दर्पण से हम वास्तविक, आवर्धित तथा उल्टा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते हैं।
(घ) वास्तविक प्रतिबिंब को पर्द पर प्राप्त नहीं किया जा सकता।
(च) अवतल दर्पण सदेव वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है।
Answers
Answer:
Explanation:
(क) हम उत्तल दर्पण से आवर्धित तथा सीधा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते है।
असत्य
(ख) अवतल लेंस सदेव आभासी प्रतिबिंब बनाता है।
सत्य
(ग) अवतल दर्पण से हम वास्तविक, आवर्धित तथा उल्टा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते हैं।
असत्य
(घ) वास्तविक प्रतिबिंब को पर्द पर प्राप्त नहीं किया जा सकता।
असत्य
(च) अवतल दर्पण सदेव वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है।
असत्य
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (प्रकाश) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13316833#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(क) जिस प्रतिबिंब को पर्द पर न प्राप्त किया जा सके, वह____________कहलाता है।
(ख) यदि प्रतिबिंब सदेव आभासी त था साइज़ में छोटा हो, तो यह किसी उत्तल____________ द्वारा बना होगा।
(ग) यदि प्रतिबिंब सदैव बिंब के साइज़ का बने, तो दर्पण ________________ होगा।
(घ) जिस प्रतिबिंब को पर्द पर प्राप्त किया जा सके, वह _____________ प्रतिबिंब कहलाता है।
(च) अवतल _______________द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब पर्द पर प्राप्त नहीं किया जा सकता।
https://brainly.in/question/13316871#
Answer:
A
Explanation:
A) false
B)false
C) false
D) true
E) true