निम्नलिखित यौगिक युगलों में विभेद करने के लिए सरल रासायनिक परीक्षणों को दीजिए-
(i) प्रोपेनैल एवं प्रोपेनोन (v) पेन्टेन-2-ऑन एवं पेन्टेन-3-ऑन
(ii) एसीटोफोनॉन एवं बेन्ज़ोफ़ीनोन (vi) बेन्ज़ेल्डिहाइड एवं एसीटोफ़ीनन
(iii) फ़ीनॉल एवं बेन्जोइक अम्ल (vii) एथेनैल एवं प्रोपेनैल
(iv) बेन्जोइक अम्ल एवं एथिनबेन्जोएट
Answers
"निम्नलिखित यौगिक युग्म में विभेद करने के लिए सरल रासायनिक परीक्षण नीचे दिए गए है.
•1. प्रोपेनल एवं प्रोपेनोन
इन यौगिक में विभेद करने के लिए आयडोफार्म परीक्षण किया जाता है। यह परीक्षण प्रोपेनोन द्वारा दिया जाता है परन्तु प्रोपेनल द्वारा नहीं।
2NaOH + I₂ → NaI + NaOI + H₂O
•2 एसीटोंफीनोन एवं बैंजोफीनोन - एसीटोंफिनोंन आयडोफार्म परीक्षण देता है परन्तु बैंजो फिनोन नहीं।
•3. फिनोल व बैंजोइक अम्ल - बैंजोइक अम्ल NaHCO₃ से अभिक्रिया करके बुदबुदाहट के साथ CO₂ देता हैं पर फिनोल नहीं देता।
•4. बैंजोइक अम्ल एवं एथील बैंजोएट - बैंजोइक अम्ल सोडियम कार्र्बोनेट के साथ अभिक्रिया पर तीव्र बुदबुदाहट के साथ CO₂ मुक्त करता है, एथील बैंजोएट ऐसा नहीं करता।
•5. पेंटेन -2-ओन एवं पेंटेन -3- ओन पेंटेन -2- ओन आयडोफार्म परीक्षण देता है जबकि पेंटेन -3- ओन नहीं देता।
• 6 बैंजलडिहाइड एवं एसिटो फेनोन -एसीटों फेनोंन आयडो फार्म परीक्षण देता है तथा बैंजलडीहाइड नहीं देता।
•7. ऐथेनल एवं प्रोपेनल -एथनॉल आयडोफार्म परीक्षण देता है , प्रोपेनल नहीं।"