Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित युग्मों के दो भिन्न-भिन्न उदाहरण दीजिएः
(i) समरूप आकृतियाँ
(ii) ऐसी आकृतियाँ जो समरूप नहीं हैं।

Answers

Answered by abhi178
18
हम जानते हैं कि दो आकृतियाँ जिनके आकार समान हों परंतु समान आमाप होना आवश्यक न हो, समरूप आकृतियाँ कहलाती हैं।
इस आधार पर, सभी समबाहु त्रिभुज आकार में समान होते हैं इसीलिए समबाहु त्रिभुज समरूप होंगे । उसी प्रकार सभी वृत की आकृतियां समान होती हैं अतः वृत भी समरूप होंगे ।

अर्थात, (i) समरुप आकृतियाँ = समबाहु त्रिभुज, वृत

(ii)ऐसी आकृतियाँ जो समरुप नही हो = (वर्ग, आयत) , (आयत, त्रिभुज)
Similar questions