Hindi, asked by dajay402, 11 months ago

निम्नलिखत गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए --
देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद सादगी और ईमानदारी के लिए विख्यात थे I स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधीजी ने उन्हें मिडिया प्रभारी बनाया I कांग्रेस की गतिविधियों की कौन - सी नहीं, इसका निर्णय राजेंद्र बाबू को करना होता था I वे अखबार में खबरें भी खुद ही पहुँचाते थे I एक बार वे इलाहाबाद के लीडर प्रेस गए I उस समय लीडर प्रेस के संपादक सी. वाई. चिंतामणि थे I उनकी राजेंद्र बाबू से गहरी दोस्ती थी I जब राजेंद्र बाबू प्रेस पहुँचे तो गेट पर बैठे चपरासी ने कहा, 'इस समय आप उनसे नहीं मिल सकते I उनके पास कई नेता बैठे हुए हैं I आपको इंतजार करना पड़ेगा I राजेंद्र बाबू ने अपना कार्ड उसे देते हुए कहा, ठीक है, यह उन्हें दे दो I जब वे खाली हो जाएँगे तो मुझे बुला लेंगे I चपरासी ने कार्ड चिंतामणि की मेज पर रख दिया I उस समय ठंड ज्यादा थी और हल्की बूँदा - बाँदी भी हो रही थी I राजेंद्र बाबू भीग गए थे I कार्यालय के बहार कुछ मजदुर अंगीठी जलाकर आग ताप रहे थे I राजेंद्र बाबू भी वहीँ बैठ गए I काफी देर बाद चिंतामणि की नजर उस कार्ड पर पड़ी I वह नंगे पाँव दौड़ते हुए बहार आए और उन्होंने चपरासी से पूछा, ' यह कार्ड देने वाले सज्जन कहाँ हैं ? चपरासी ने कहा, ' वहाँ बैठकर आग तप रहे हैं I मैंने उन्हें रोक लिया था I' चिंतामणि को देख कर राजेंद्र बाबू भी आ गए I दोनों गले मिले I चिंतामणि ने कहा, ' आज इसकी गलती से आपको बहुत तकलीफ़ हुईी I' फिर वे चपरासी को डाँटते हुए बोले, 'तुमने राजेंद्र बाबू को रोका क्यों? राजेंद्र बाबू का नाम सुनते ही चपरासी काँपने लगा और माफ़ी माँगते हुए बोला, मैंने आपको पहचाना नहीं साहब I मुझे माफ़ कर दें I' राजेंद्र बाबू बोले, ' तुमने कोई गलती की ही नहीं तो माफ़ी क्यों माँगते हो I तुमने अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाई है और आगे भी इसी तरह निभाते रहना I

(क) राजेंद्र प्रसाद जी की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए I
(ख) राजेंद्र प्रसाद जी के कार्य - व्यवसाय के बारे में बताइए I
(ग) ' लीडर प्रेस ' के चपरासी ने राजेंद्र जी के साथ कैसा व्यव्हार किया ?
(घ) ' लीडर प्रेस ' के संपादक के बारे में बताइए I
(ङ) जब संपादक ने राजेंद्र जी के कार्ड को देखा तो उसने क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की ?
(च) गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए I

Answers

Answered by Anonymous
5

क) राजेन्द्र प्रसाद जी की विशेषतायें निम्नलिखित है :-

  • वह ईमानदार थे
  • वह सादगी जीवन अपनाते थे

ख) राजेन्द्र प्रसाद जी , स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ,

कांग्रेस के ' मिडिया प्रभारी ' थे।

ग) लीडर प्रेस के चपरासी ने उनके साथ गलत व्यहवार किया ।

उनको घंटों तक बाहर बिठाया, जबकि वर्षा हो रही थी ।

घ ) ' लीडर प्रेस ' के संपादक का नाम : सी. वाई. चिंतामणि था।

वह राजेन्द्र प्रसाद जी के बहुत अच्छे मित्र थे।

ङ ) जब लीडर प्रेस के संपादक ( सी. वाई. चिंतामणि ) ने ,

राजेन्द्र बाबू की कार्ड देखी तो नंगे पाँव दौड़कर बाहर आया

और अपने चपरासी से उनके विषय में पूछा ।

च ) गद्यांश का उचित शीर्षक निम्नलिखित है :-

' राजेन्द्र प्रसाद '

Similar questions