दिल्ली में महिलाओं की असुरक्षा को लेकर दो महिलाओं के मध्य लगभग 50 शब्दों में संवाद लिखिए I
Answers
Answered by
11
दिल्ली में महिलाओं की असुरक्षा को लेकर दो महिलाओं के मध्य संवाद।
पूजा: "निशा तुम्हें क्या हुआ है? तुम परेशान दिख रही हो।"
निशा: " हाँ यार मैं दिल्ली में खुद को बहुत आसुरक्षित मानती हूँ। आजकल तो घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है।"
पूजा: "हाँ निशा , आजकल तो दिल्ली कई केस सुनने को मिल रहे है,खुलेआम लड़कियों को छेड़ते है और उन्हें तंग करते है।"
निशा: " महिलाओं की सुरक्षा के लिये कड़े कानून बनने चाहिए।"
पूजा: " महिलाओं की सुरक्षा के लिये पुलिस को भी सब जगह सतर्क रहना चाहिए । और पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी होने चाहिए ताकि हम खुद को सुरक्षित कर सकें।"
निशा: "तुम बिलकुल सही कह रही हो पूजा। हमारी सुरक्षा के लिये कड़े कानून बनाने चाहिए दिल्ली सरकार को जिससे हम महिलाएँ दिल्ली में सुरक्षित रहें।
Similar questions