Hindi, asked by luckyllaher9536, 11 months ago

आप एक अच्छे चित्रकार हैं I आपने चित्रों की प्रदर्शनी के लिए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए I

Answers

Answered by PravinRatta
30

चित्रों के प्रदर्शनी के लिए विज्ञापन निम्नलिखित प्रकार से लिखें:

विज्ञापन

चित्र प्रदर्शनी

आप सभी को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि मैं एक चित्रकार होने के नाते अपने चित्रों के प्रदर्शन हेतु एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा हूं। यह प्रदर्शनी आगामी बीस जनवरी को हमारे शहर के नगर भवन में आयोजित होगा। इस प्रदर्शनी में मेरे द्वारा बनाई गई चित्रकारी देखने को होंगे। इस प्रदर्शनी में कई अन्य चित्रकारों की भी मौजूदगी रहेगी।

अतः आप सभी साथियों से अनुरोध है कि इस प्रदर्शनी में आप जरूर पधारें। इस प्रदर्शनी में कुछ चित्रों कि नीलामी भी होगी। जो लोग इसमें इच्छुक हों वो अवश्य आएं।

रमेश राज,

चित्रकार,

पटना

Answered by wsriraj10
18

Explanation:

pls mark me as the brainliest

Attachments:
Similar questions