Hindi, asked by adityaraj7012, 10 months ago

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद लगभग 50 शब्दों में लिखिए I

Answers

Answered by coolthakursaini36
47

अभिनीत :- मित्र तरुण! अभी तुम कहाँ से आ रहे हो?

तरुण :- मैं अभी अस्पताल से आ रहा हूँ| मुझे कुछ खाँसी हो गई थी| डॉ. महोदय ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण ही यह हुआ है|

अभिनीत :- हाँ मित्र, आजकल दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है| हवा प्रदूषित हो चुकी हैं, पानी साफ़ नहीं है, कूड़े-कचरे के भी ढेर लगे हुए हैं | अगर प्रदूषण बढ़ने की यही रफ़्तार रही तो दिल्ली में रहना मुश्किल हो जाएगा|

तरुण :- उसके लिए सभी दिल्ली वासियों को जागरूक होना पड़ेगा और सरकार के द्वारा चलाये गए हर प्रदूषण मुक्त अभियान में भाग लेना होगा ताकि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लग सके|

Answered by nishitagoel2007
11

Answer:

अभिनीत :- मित्र तरुण! अभी तुम कहाँ से आ रहे हो?

तरुण :- मैं अभी अस्पताल से आ रहा हूँ| मुझे कुछ खाँसी हो गई थी| डॉ. महोदय ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण ही यह हुआ है|

अभिनीत :- हाँ मित्र, आजकल दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है| हवा प्रदूषित हो चुकी हैं, पानी साफ़ नहीं है, कूड़े-कचरे के भी ढेर लगे हुए हैं | अगर प्रदूषण बढ़ने की यही रफ़्तार रही तो दिल्ली में रहना मुश्किल हो जाएगा|

तरुण :- उसके लिए सभी दिल्ली वासियों को जागरूक होना पड़ेगा और सरकार के द्वारा चलाये गए हर प्रदूषण मुक्त अभियान में भाग लेना होगा ताकि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लग सके|

Explanation:

Similar questions