Hindi, asked by zolnex, 4 months ago

निम्ननिखखत वाक्य के िीिे नर्दए गए नवकल्नं में से निपात के सही नवकल् िुनिए।
व नृत्य भी करती ै।
(i) व
(ii) नृत्य
(iii) भी

Answers

Answered by shishir303
1

निम्नलिखित वाक्य के लिए  गए विकल्प में से निपात के सही विकल्प चुनिए।

वह नृत्य भी करती है।

(i) व

(ii) नृत्य

(iii) भी

सही उत्तर है...

➲ भी

✎...  दिए गए वाक्य में ‘भी’ एक निपात है, जिसकी सहायता से कर्ता के क्रिया करने की बात कहने के प्रभाव बढ़ाया गया है।

निपात उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी भी बात को अतिरिक्त बल देने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। निपात के माध्यम से किसी बात का प्रभाव बढ़ाया जाता है।

जैसे...

उसने तो आज हद कर दी।

मैं भी खेलूंगा।

निपात के 9 भेद होते हैं...

  • स्वीकारात्मक निपात
  • नकारात्मक निपात
  • निषेधात्मक निपात
  • आदरार्थक निपात
  • तुलनात्मक निपात
  • बलार्थक निपात
  • आदरसूचक निपात
  • अवधारणबोधक निपात
  • विस्मयार्थक निपात

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by aadikumarvats
0

Explanation:

निम्नलिखित वाक्य के लिए गए विकल्प में से निपात के सही विकल्प चुनिए ।

वह नृत्य भी करती है।

(i) व

(ii) नृत्य

(iii) भी

सही उत्तर है...

भी

दिए गए वाक्य में 'भी' एक निपात है, जिसकी सहायता से कर्ता के क्रिया करने की बात कहने के प्रभाव बढ़ाया गया है।

निपात उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी भी बात को अतिरिक्त बल देने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। निपात के माध्यम से किसी बात का प्रभाव बढ़ाया गया है।

निपात उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी भी बात को अतिरिक्त बल देने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। निपात के माध्यम से किसी बात का प्रभाव बढ़ाया जाता है।

जैसे...

उसने तो आज हद कर दी ।

मैं भी खेलूंगा।

निपात के 9 भेद होते हैं...

• स्वीकारात्मक निपात

• नकारात्मक निपात

• निषेधात्मक निपात

• आदरार्थक निपात

•. तुलनात्मक निपात

• बलार्थक निपात निपात

• आदरसूचक अवधारणबोधक निपात

• विस्मयार्थक निपात

Hope it helps you

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST ANSWER.

Similar questions