निम्ननिखखत वाक्य के िीिे नर्दए गए नवकल्नं में से निपात के सही नवकल् िुनिए।
व नृत्य भी करती ै।
(i) व
(ii) नृत्य
(iii) भी
Answers
निम्नलिखित वाक्य के लिए गए विकल्प में से निपात के सही विकल्प चुनिए।
वह नृत्य भी करती है।
(i) व
(ii) नृत्य
(iii) भी
सही उत्तर है...
➲ भी
✎... दिए गए वाक्य में ‘भी’ एक निपात है, जिसकी सहायता से कर्ता के क्रिया करने की बात कहने के प्रभाव बढ़ाया गया है।
निपात उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी भी बात को अतिरिक्त बल देने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। निपात के माध्यम से किसी बात का प्रभाव बढ़ाया जाता है।
जैसे...
उसने तो आज हद कर दी।
मैं भी खेलूंगा।
निपात के 9 भेद होते हैं...
- स्वीकारात्मक निपात
- नकारात्मक निपात
- निषेधात्मक निपात
- आदरार्थक निपात
- तुलनात्मक निपात
- बलार्थक निपात
- आदरसूचक निपात
- अवधारणबोधक निपात
- विस्मयार्थक निपात
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
निम्नलिखित वाक्य के लिए गए विकल्प में से निपात के सही विकल्प चुनिए ।
वह नृत्य भी करती है।
(i) व
(ii) नृत्य
(iii) भी
सही उत्तर है...
भी
दिए गए वाक्य में 'भी' एक निपात है, जिसकी सहायता से कर्ता के क्रिया करने की बात कहने के प्रभाव बढ़ाया गया है।
निपात उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी भी बात को अतिरिक्त बल देने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। निपात के माध्यम से किसी बात का प्रभाव बढ़ाया गया है।
निपात उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी भी बात को अतिरिक्त बल देने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। निपात के माध्यम से किसी बात का प्रभाव बढ़ाया जाता है।
जैसे...
उसने तो आज हद कर दी ।
मैं भी खेलूंगा।
निपात के 9 भेद होते हैं...
• स्वीकारात्मक निपात
• नकारात्मक निपात
• निषेधात्मक निपात
• आदरार्थक निपात
•. तुलनात्मक निपात
• बलार्थक निपात निपात
• आदरसूचक अवधारणबोधक निपात
• विस्मयार्थक निपात
Hope it helps you
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST ANSWER.