Hindi, asked by sinhasamar, 2 months ago

निम्रलिखित वाक्यों में से सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखिए-
(a) हम तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेंगे।
(b) अध्यापक ने उन्हें सजा दी।
(c) मुझे बाहर जाना है।
(d) मोहन ने अपनी बहन को एक उपहार दिया।​

Answers

Answered by kanchan7154
3

Answer:

क्षमा

सजा

बाहर

उपहार

mark me brainlist if I right

Answered by simran7539
5

|| उत्तर ||

(a) हम तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेंगे। => हम , तुम्हें

(b) अध्यापक ने उन्हें सजा दी। => उन्हें

(c) मुझे बाहर जाना है। => मुझे

(d) मोहन ने अपनी बहन को एक उपहार दिया। => अपनी

____________________________

|| सर्वनाम ||

संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले सभी सर्वनाम कहलाते हैं |

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं :-

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  4. संबंधवाचक सर्वनाम
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  6. निजवाचक सर्वनाम

_____________________________

Similar questions