Hindi, asked by vm569581, 1 month ago

निमाड़ी लोक कथा पर प्रकाश डालिए​

Answers

Answered by shrutisharma07
6

Answer:

निमाड़ का जनजीवन कला और संस्कृति से सम्पन्न रहा है, जहाँ जीवन का एक दिन भी ऐसा नहीं जाता, जब गीत न गाये जाते हों, या व्रत-उपवास कथावार्ता न कही-सुनी जाती हो। निमाड़ की पौराणिक संस्कृति के केन्द्र में ओंकारेश्वर, मांधाता और महिष्मती है।

Answered by marishthangaraj
0

निमाड़ी लोक कथा.

स्पष्टीकरण:

  • राजा हरिश्चंद्र, सूर्याजो महाजन, गोंडेनार और भिल्लों बाल-कथा निमाड़ी बोली का चरित्र चित्रण काठी गीतों की आत्मा है.
  • ये दल गांव-घर जाकर 'निमाड़ी बोली' में मां शक्ति पार्वती की पूजा अर्चना का गुणगान करने के लिए गीत गाते हैं.
  • लक्ष्मीनारायण मौर्य ने देश के विभिन्न कला मंचों पर लोक नृत्य की कई प्रस्तुतियां दी हैं.
  • संजय महाजन को कई प्रतिष्ठित सम्मानों और पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
  • संजय महाजन ने देश के विभिन्न कला मंचों पर निमाड़ी लोकनृत्यों की अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी हैं.
  • कलगी-तुर्रा का पारंपरिक कला रूप निमाड़ का सांस्कृतिक रंग अभी भी बरकरार है.
  • निमाड़ की कला और ग्रामीण वातावरण में बसी यह पारंपरिक कला रूप अभी भी एक विशेषज्ञ डोमेन है.
  • इस कला में दो गाना बजानेवालों की संख्या है - एक को कलगी कहा जाता है और दूसरे को तुर्रा दाल कहा जाता है.
Similar questions