नानी का घर विषय पर 10 पंक्तियों की स्वरचित कविता लिखिए तथा कविता से संबंधित एक चित्र बनाइए
Answers
NANI KA GHAR
नानी का घर प्यारा सा घर बचपन की याद दिलाता है,मीठे -मीठे ,प्यारे-प्यारे पलों को वापस खींच कर लाता है।
गर्मी की छुट्टियों में नानी के घर हम जाते थे ,
और उनके हाथों से मेवा, मिश्री खाते थे।
नानी के घर जाते है शैतानियों का भंडार खुल जाता था ,
ये देखकर नानी को हम पर प्यार बहुत सारा आता था।
दूध ,मलाई और पकवान बना-बना कर हमें खिलाती थी ,
इतने पकवान खिला कर हम पर प्यार लूटाती थी।
नानी के घर जाते ही मम्मी की मार-डांट फीकी पड़ती थी,
क्योंकि नानी के प्यार के आगे किसी की भी नहीं चलती थी।
नानी के प्यार के कारण ये नानी का घर कहलाता हैं,
क्योंकि यहां नानी से ज्यादा प्यार कोई नहीं कर पाता हैं ।
याद आती हैं ये बचपन की यादें नानी के घर की प्यारी सी बातें।
नानी का घर प्यारा सा घर बचपन की याद दिलाता हैं,
मीठे-मीठे,प्यारे-प्यारे पलों को वापस खींच कर लाता हैं ll
Asha hai ki ye aapki sahayta karega