नारी असुरक्षा के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए
Answers
Answer:
नारी असुरक्षा के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए
मित्र 1: सीमा क्या तुम आज लेट क्यूँ हो गई ?
मित्र 2: यार रितु क्या बताऊँ , आज रास्ते में बहुत जैम लगा हुआ था , रास्ते में लोग ही लोग थे |
मित्र 1: ऐसा क्या हुआ , तुम्हें कुछ पता है |
मित्र 2: हाँ तुमने सुबह अख़बार नहीं पड़ी , शिमला में एक स्कूल जाती हुई लड़की को किडनैप कर लिया और अब वह मृत्यु अवस्था में मिली |
मित्र 1: यार यह तो बहुत गलत है , अब स्कूल के बच्चे भी सुरक्षित नहीं है | आए दिन रोज़ , हर जगह से ऐसी खबरें आते है |
मित्र 2: मुझे यह सब सुन के बहुत गुस्सा आता है , आज कल कोई भी नारी सुरक्षित नहीं है|
मित्र 1: मुझे समझ नहीं आती लोग इतने गंदे होते है , जो ऐसा काम करते है ,नारियों को आज़ादी से जीने नहीं देते| सरकार भी इन्हें जल्दी सज़ा नहीं देती , और इनकी हिम्मत बढ़ती जाती है |
मित्र 2: सही कह रही हो , इस नारी असुरक्षा के कारण हम जीना छोड़ देंगे , हम तो गुलाम रह जाएंगे | हमें किसी से डर कर नहीं रहना होगा |
मित्र 1: जो यह लोग करते उन्हें तो मार देना चाहिए | यह बहुत गलत हो रहा है |
this answer is alredy answered check it out