Hindi, asked by nidhikanojiya968, 9 months ago

नीर क्षीर विषये का विशेषता अस्ति?​

Answers

Answered by tarunbhatt346
1

Answer:

पुं० [सं० नीर-क्षीर, द्व० स०, नीरक्षीर-विवेक, ष० त०] ऐसा विवेक या ज्ञान जो भले बुरे न्याय-अन्याय आदि में ठीक पूरा और स्पष्ट भेद या विभाग कर सके। विशेष–कहा जाता है कि हंस में इतना ज्ञान होता है कि वह पानी मिले हुए दूध में से दूध तो पी लेता है और पानी छोड़ देता है। इसी आधार पर यह पद बना है।

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- नीर क्षीर विषये का विशेषता अस्ति ?

उतर :- नीर क्षीर विषये नीर क्षीर विवेकम् एव हंसस्य विशेषता अस्ति ।

व्याख्या :-

यहां पर हंस के माध्यम से लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति आलस्य न करने के लिए कहा गया है ।

श्लोक :- नीर क्षीर विवेके हंसालस्यं त्वमेव तनुषे चेत् ।

विश्वस्मिन्नधुनान्यः कुलव्रतं पालयिष्यति कः ॥

अनुवाद :- हे हंस , यदि तुम्हीं दूध और पानी को अलग करने में आलस्य करोगे तो इस संसार में दूसरा कौन अपने कुल की मर्यादा का पालन करेगा ।

यह भी देखें :-

1. वस् धातु का रूप लट्लकार:(वर्तमान काल) में लिखिए। 10

2. कृ धातु का रूप लृट्लकारः(भविष्यत् काल) में लिखिए। 10

3. नदी शब...

https://brainly.in/question/36304328

Similar questions