Hindi, asked by Poorva6661, 1 year ago

निरंतर होता सरलीकरण शिक्षा के स्तर को गिरा रहा है पक्ष पर विवाद?

Answers

Answered by mchatterjee
35

शिक्षा के स्तर पर दिन प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं। कभी इसको इतना सरल कर दिया जा रहा है कि यह पता ही नहीं चल रहा कि ऐसी शिक्षा का कोई महत्व है कि नहीं।

कभी इतना कठिन की समझना मुश्किल। मगर शिक्षा व्यवस्था न ज्यादा कठिन होनी चाहिए न सरल क्योंकि शिक्षा सभी के लिए है।

इसको कमजोर , बुद्धिमान सभी ग्रहण करते हैं और अपने ज्ञान के अनुसार अंक पर्याप्त करते हैं।

मगर पिछले ५ वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काफी सरलता आई है। यह सरलता बहुत खराब परिणाम लेकर आई है।

आंकड़ों के अनुसार पता चला है कि जो बच्चे CCE के तहत पास कर गए हैं उनका भीत मजबूत ही नहीं था। आगे चलकर इन बच्चों का कोई भविष्य नहीं रहता है।

इस तरह सरलीकरण आगे चलकर बेरोजगारी का एक और‌वजह बन सकती है।

Similar questions