Hindi, asked by jayayadav7771, 6 months ago

निर्देश-
1. प्रश्न पत्र को चार खंडो में बिभाजित किया गया हैं |
2. प्रत्येक प्रश्न के अंक प्रश्न के सन्मुख निहित है |
हमारी धरती ने बापू को जन्म दिया | किन्तु इस धरती का सौभाग्य नहीं हुआ कि जो महापुरुष देश की
पराधीनता की बेड़ियाँ कांटे और देश की प्रतिष्ठा को संसार में ऊँचा ले जाये ,वह अपने दवारा प्रतिष्ठापित
स्वतंत्र राष्ट्र में जीवित रहकर विश्वशांति और विश्व बन्धुत्व का सपना पूरा कर सके |महात्मा जी को इससे
अच्छी मृत्यु और क्या मिल सकती थी कि मानवता की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए |
प्रश्न 1 - उपर्युक्त गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
क - बापू ने हमारे लिए क्या किया ?
ख - उनकी मृत्यु कैसे हुई ?

क्या महात्मा जो बिश्वशांति और बिश्वबन्धुत्व का सपना पूरा कर सके ?
घ-'सौभाग्य और 'पराधीनता । शब्द का विलोम शब्द लिखिए
इ-गयांश का उचित शीर्षक लिखिए -​

Answers

Answered by gskshgg4627291
2

Answer:

बापू ने हमारे लिए स्वतंत्र राष्ट्र में आजादी के साथ रहने के लिए कड़ी मेहनत की

उन्होंने मानवता की रक्षा करते हुए अपने प्राण त्याग दिए उनके प्राण नाथूराम गोडसे नामक एक व्यक्ति ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी

महात्मा जी ने विश्व शांति और विश्व बंधुत्व का सपना पूरा कर लिया था

सौभाग्य का विलोम शब्द असौभाग्य है

गद्यांश का उचित शीर्षक महात्मा जी और उनके विचार हैं।

Similar questions