Hindi, asked by badarunnisa7007, 10 months ago

निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
तात तात हा तात पुकारी । परे भूमितल व्याकुल भारी ।।
चलन न देखन पायउँ तोही । तात न रामहिं सौपेउ मोही ।।

Answers

Answered by bhatiamona
0

निम्नांकित पंक्ति में  रस और उसका स्थायी भाव —

तात तात हा तात पुकारी । परे भूमितल व्याकुल भारी ।।

चलन न देखन पायउँ तोही । तात न रामहिं सौपेउ मोही ।।

निम्नांकित पंक्ति में करुण रस है |

निम्नांकित पंक्ति का शोक भाव है |

करुण रस  

करुण रस का स्थायी भाव शोक होता है इस रस में किसी अपने का विनाश या अपने का वियोग, एवं प्रेमी से सदैव विछुड़ जाने या दूर चले जाने से जो दुःख या वेदना उत्पन्न होती है उसे करुण रस कहते हैं|

Read more

https://brainly.in/question/15934349

निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—

कौरवों का श्राद्ध करने के लिए,

या कि रोने को चिता के सामने ।

शेष अब है रह गया कोई नहीं,

एक वृद्धा एक अन्धे के सिवा ।।

Similar questions