Hindi, asked by dikshaithape, 5 months ago

निर्देश के अनुसार काल परिवर्तन किनिछ
मनुव्य नाप्न ति दशा अपूर्ण वर्तमानकाल​

Answers

Answered by ItzCuppyCakeJanu
1

Answer:

प्रश्न में दिये गये वाक्यों का सूचना के अनुसार काल-परिवर्तन इस प्रकार होगा :—

(i) एक चेहरा बड़ी तेजी से जवाब देता है। (पूर्ण वर्तमानकाल)

वाक्य परिवर्तन = एक चेहरे ने बड़ी तेजी से जवाब दिया है।

(ii) हम एक जगह खाने पर चले गए थे। (सामान्य भविष्यकाल)

वाक्य परिवर्तन = हम एक जगह खाने पर जायेंगे।

(iii) पिछले महीने उमा की आँखें दुखने लगी। (पूर्ण भूतकाल)

वाक्य परिवर्तन = पिछले महीने उमा की आँखें दुखने लगी थीं।

किसी वाक्य में क्रिया के जिस रूप में कार्य करने का या कार्य होने के समय का ज्ञान हो उसे ‘काल’ कहते हैं।

काल के भेद तीन प्रकार के होते हैं..

(1) वर्तमान काल

(2) भूतकाल

(3) भविष्य काल

इन तीनों कालों के उपभेद होते हैं, जो अलग-अलग हैं।

Explanation:

Similar questions