Hindi, asked by zaalvasania8220, 1 day ago

निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए -बादल घिर आए और वर्षा होने लगी | रचना के आधार पर वाक्य-भेद है(क) सरल वाक्य |(ख) मिश्र वाक्य |(ग) संयुक्त वाक्य |(घ) साधारण वाक्य |

Answers

Answered by shishir303
3

सही विकल्प है...

➲ (ग) संयुक्त वाक्य

‘बादल घिर आए और वर्षा होने लगी।’ ये वाक्य एक ‘संयुक्त वाक्य’ होगा।

संयुक्त वाक्य : संयुक्त वाक्य में दो स्वतंत्र वाक्य होते हैं, जो योजक के द्वारा एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। यह योजक किंतु, परंतु, और, तथा, या, इसलिए, अथवा आदि होते हैं। ये योजक समुच्चयबोधक अव्यय होते हैं।  

जैसे...  

रानी बाजार गई और उसने कपड़े खरीदे।  

राजू को बुखार था इसलिए वह स्कूल नहीं गया।  

मैंने तुम्हारी बहुत प्रतीक्षा की लेकिन तुम नहीं आए।

रचना के आधार पर वाक्य भेद तीन प्रकार के होते हैं।  

⑴ सरल वाक्य  

⑵ संयुक्त वाक्य  

⑶ मिश्र वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions