निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए
यह बालक बहुत मेधावी है।
(क) निश्चयवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक |
(ख) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक |
(ग) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य 'बालक' । (घ) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य 'बालक' ।
Answers
निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए
यह बालक बहुत मेधावी है।
(क) निश्चयवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक |
(ख) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक |
(ग) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य 'बालक' ।
(घ) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य 'बालक' ।
इसका सही जवाब है :
(ग) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य 'बालक' ।
व्याख्या :
यह बालक बहुत मेधावी है। : सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य 'बालक' ।
सार्वनामिक विशेषण की परिभाषा: ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग संज्ञा से पहले प्रयोग होकर उस संज्ञा शब्द की विशेषता बताता हो उसे सार्वनामिक विशेषण कहते है |
एकवचन : शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या एक पदार्थ का ज्ञान होता है, उसे एकवचन कहते है। जैसे-बालक, घोड़ा, किताब, मेज आदि।
पुल्लिंग - जो संज्ञा शब्द पुरुष वर्ग के वाचक होते हैं, उन्हें पुल्लिंग कहते हैं। जैसे, लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा आदि।