निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
'अद्भुत रस का स्थायी भाव है -
(क) भय |
(ख) विस्मय |
(ग) जुगुप्सा ।
(घ) क्रोध
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ख) विस्मय
⏩ “अद्भुत रस का स्थायी भाव आश्चर्य या विस्मय होता है।”
अद्भुत रस की परिभाषा के अनुसार जब व्यक्ति के मन में कोई भी विचित्र वस्तु अथवा विचित्र वस्तु दृश्य आदि देखकर आश्चर्य अथवा विस्मय आदि के भाव उत्पन्न होते हैं तो वहाँ अद्भुत रस प्रकट होता है। अद्भुत रस का स्थाई भाव विस्मय में अथवा आश्चर्य होता है। अद्भुत रस में व्यक्ति के अंदर रोमांच, आँसू आना, गदगद होना, खुशी से कांपना, विस्मयपूर्ण होकर आँखें पढ़कर देखना आदि जैसे भाव प्रदर्शित होते हैं।
कोई भी काव्य या गीत जिस भाव से गाया जाए और जिस भाव से एक अविचर्नीय आनंद की प्राप्ति हो, मन में अनोखे भावों का संचार हो तथा जो आनंद प्राप्ति हो, उस आनंद की अनुभूति कराने वाली कला को ‘रस गाना’ कहा जाता है, अर्थात काव्य को लयात्मक सुर में गाकर सुनने वाले या पढ़ने वाले के मन में भावों की उत्पत्ति करना ही ‘रस गान’ कहलाता है।
हर काव्य में एक रस होता है, जो उस काव्य की प्रकृति को निर्धारित करता है। हिंदी साहित्य में दस रस माने गए हैं, जिनके नाम है...
① श्रंगार रस
② करुण रस
③ हास्य रस
④ अद्भुत रस
⑤ वीभत्स रस
⑥ भयानक रस
⑦ शांत रस
⑧ रौद्र रस
⑨ वीर रस
⑩ वात्सल्य रस
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
जिसके प्रति स्थाई भाव उत्पन्न हो वह क्या कहलाता है
https://brainly.in/question/29245874
रस के अंगों का वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/29287528
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○