Hindi, asked by rajneesh85, 11 months ago


निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :
(क) मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर – जो सदा ही सुनने को मिलता ।
(सरल वाक्य में बदलकर लिखिए)
(ख) कहा जा चुका है कि मूर्ति संगमरमर की थी।
(आश्रित उपवाक्य पहचानकर लिखिए और उसका भेद भी लिखिए)
(ग) मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए । (रचना के आधार पर वाक्य का भेद लिखिए)
(घ) मिलने आए हुए लोगों को देखकर उन्होंने स्वागत किया ।
(संयुक्त वाक्य में बदलकर लिखिए)​

Answers

Answered by bhatiamona
5

निर्देशानुसार उत्तर इस प्रकार है:

(क) मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर – जो सदा ही सुनने को मिलता ।

(सरल वाक्य में बदलकर लिखिए)

सरल वाक्य = मैं तो उनके मधुर गान को सदा सुनकर मुग्ध था।

(ख) कहा जा चुका है कि मूर्ति संगमरमर की थी।

वाक्य का भेद = ‘कि मूर्ति संगमरमर की थी’ ये एक विशेषण उपवाक्य है।

(आश्रित उपवाक्य पहचानकर लिखिए और उसका भेद भी लिखिए)

(ग) मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए । (रचना के आधार पर वाक्य का भेद लिखिए)

रचना के आधार पर वाक्य का भेद = संयुक्त वाक्य

(घ) मिलने आए हुए लोगों को देखकर उन्होंने स्वागत किया ।

(संयुक्त वाक्य में बदलकर लिखिए)

संयुक्त वाक्य = उन्होंने मिलने आये हुए लोगों को देखा और उनका स्वागत किया।

Read more

https://brainly.in/question/15682121

कहा जाना चाहिए कि यह सभा एक ओपन चैलेंज थी। (संयुक्त वाक्य में)​

Similar questions
Science, 5 months ago