Hindi, asked by prishasharma9525, 8 months ago

निर्देशानुसार उत्तर दीजिए- क) कुछ भी सीखना हो तो स्कूल जाना जरूरी नहीं। (वाक्य का भेद बताइए) ख) इस नहर को अनेक गुमनाम और अनपढ़ माने गए लोगों ने बनाया था। (मिश्र वाकय में बदलिए) ग) उन्हें लगता था कि नमक कर एक सामान्य सा मुद्दा है। (सरल वाक्य में बदलिए)

Answers

Answered by bhatiamona
21

निर्देशानुसार उत्तर इस प्रकार है :

क) कुछ भी सीखना हो तो स्कूल जाना जरूरी नहीं।

वाक्य का भेद

कुछ भी सीखना हो तो स्कूल जाना जरूरी नहीं यह मिश्र वाक्य है|

ख) इस नहर को अनेक गुमनाम और अनपढ़ माने गए लोगों ने बनाया था।

मिश्र वाक्य

यह वही नहर है जिसे अनेक गुमनाम औप अनपढ़ माने गए लोगों ने बनाया है।

ग) उन्हें लगता था कि नमक कर एक सामान्य सा मुद्दा है।

सरल वाक्य

उन्हें लगता था कि नमक एक सामान्य सा मुद्दा है।

Read more

निर्देशानुसार उत्तर लिखिए- क) वे उन सब लोगों से मिले, जो मुझे जानते थे । (सरल वाक्य)

https://brainly.in/question/15029088

Similar questions