निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिएः क) फुरसत में मैना ख़ूब रियाज़ करती है। (कर्मवाच्य में) ख) फाख्ताओं द्वारा गीतों को सुर दिया जाता है। (कर्तृवाच्य में) ग) बच्चा साँस नहीं ले पा रहा था । (भाववाच्य) घ) दो-तीन पक्षियों द्वारा अपनी-अपनी लय में एक साथ कूदा जा रहा था। (कर्तवाच्य में)
Answers
Answer:
sorry I have not idea guys
::::::::::::::::::::12
प्रश्न में दिए गए वाक्यों का निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन इस प्रकार होगा...
(क) फुर्सत में मैंना खूब रियाज करती है। (कर्मवाच्य में)
कर्मवाच्य — फुर्सत में मैना द्वारा खूब रियाज किया जाता है।
(ख) फाख्ताओं द्वारा गीतों को सुर दिया जाता है। (कर्तवाच्य में)
कर्तवाच्य — फाखता गीतों को स्वर देती है।
(ग) बच्चा सांस नहीं ले पा रहा था। (भाव वाच्य में)
भाववाच्य — बच्चे से सांस नहीं ली जा रही थी।
(घ) पक्षियों द्वारा अपनी-अपनी लय में एक साथ कूदा जा रहा था। (कर्त वाच्य में)
कर्तवाच्य — दो-तीन पक्षी अपनी अपनी लय में एक साथ कूद रहे थे
Explanation:
किसी वाक्य में वाच्य क्रिया का वह रूप है, जिससे ये पता चले कि वाक्य में कर्ता प्रधान है, कर्म प्रधान है अथवा भाव प्रधान है।
वाच्य तीन प्रकार के होते है..
- कर्तवाच्य
- कर्मवाच्य
- भाववाच्य
वाच्य से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंक्स पर जायें....
https://brainly.in/question/13094406
पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े। (भाव वाच्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/12884842
निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए
1.अनेक पाठकों ने पुस्तक की सराहना की। (कर्मवाच्य में बदलिए)
2.पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े | (भाववाच्य में बदलिए)
3.हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है। (कर्मवाच्य में बदलिए)
4.मेरे द्वारा समय की पाबंदी पर निबंध लिखा गया । (कर्तृवाच्य में बदलिए)