Hindi, asked by tanya7955, 10 months ago

निर्देशानुसार वाच्य-परिवर्तन करके लिखिए :
(क) इस दिन दालमंडी में शहनाई बजाई जाती थी । (कर्तृवाच्य में)
(ख) पतोहू ने आग दी । (कर्मवाच्य में)
(ग) अब सोया नहीं जाता । (कर्तृवाच्य में)
(घ) वह खेलेगा । (भाववाच्य में)​

Answers

Answered by agnidevarya65
13

Answer:

1. dalmandi mein shehnai bajti thi.

2. patohu dwara aag diya gaya.

3. mera bhi galt hua h

4. usse khela jayega

Answered by bharattiwariepatrika
6

निम्नलिखित वाच्य-परिवर्तन किजिए-

(क.) दालमंडी में इस दिन शहनाई बजाई जाती थी।

(ख.) पतोहू द्वारा आग दी ।

(ग.) मुझसे अब सोया नहीं जाता।

(घ.) उससे खेला जाएगा ।

हिन्दी में मुख्य दो वाच्य होते है।

(1) कर्तृवाच्य-जिन वाक्यो में कर्ता कि प्रधानता होती है, उन्हे कर्तृवाच्य कहते है। इस प्रकार के वाक्य में अकर्मक और सकर्मक दोनों प्रकार की क्रियाएं हो सकती है । पर इनमें कर्ता प्रमुख होता है और कर्म गौण ।

(2) अकर्तृवाच्य-जिन वाक्यो में कर्ता गौण अथवा लुप्त होता है, उन्हे अकर्तृवाच्य कहते है । अकर्तृवाच्य के दो भेद होते हैं- [1] - कर्म वाच्य - कर्म की प्रधानता

[2]- भाववाच्य - भाव की प्रधानता ।  

Similar questions