निर्देशक और सिनेमा एक दूसरे से कैसे जुड़े रहते हैं
Answers
Answer:
निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
सही समय पर सही चुनाव ना करने वाला व्यक्ति जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में बुरी तरह असफल हो जाता है जीवनकल सफल कलाकार वह है जो अपने हर काम में सावधानीपूर्वक चुनाव करता है चुनाव में सावधानी न बरतने वाला और बिना सोचे समझे गलत चुनाव करलेने वाला व्यक्ति लाख प्रयत्न करने पर भी अपने जीवन को उचित और सफल प्रयत्न करने पर भी जीवन को उचित और सही मोड़ पर नहीं ला पाते जो व्यक्ति अपने खाने-पीने खेलने कूदने पढ़ने लिखने और मित्रों के साथ मनोरंजक कार्यक्रमों का चुनाव करते समय सावधानी नहीं भरता उसकी दशा पेटू जैसी हो जाती है जो अनाप-शनाप जो जो भी सामने आता है खाए जाता है और अपना स्वास्थ्य चौपट कर बैठता है होना यह चाहिए कि हम यह सोच समझकर तब करें कि हमें किस समय उठना है और किस समय सोना है हमें क्या कितना और कब खाना है तथा क्या किस तरह करना है हमें किन लोगों को मित्र बनाना और किन से दूरियां बनाए रखनी है
1.गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या है ?
2.जीवन की सफलता का रहस्य क्या है ?
3.सही चुनाव ना करने का क्या परिणाम होता है ?
4. स्वास्थ्य रक्षा के लिए क्या आवश्यक है ?
5.हमारी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए ?