Hindi, asked by mukul253545, 9 months ago

निर्वाचन
क्षेत्र या सीट किसे कहते हैं

Answers

Answered by shishir303
2

निर्वाचन क्षेत्र या सीट से तात्पर्य लोकसभा अथवा विधानसभा के लिए निर्धारित उस क्षेत्र विशेष से होता है, जिसका प्रतिनिधित्व देश की लोकसभा में अथवा राज्य की विधानसभा में किया जाता है। इसी भौगोलिक क्षेत्र को जनसंख्या और अन्य परिस्थितियों के आधार पर एक विशेष दायरे में समेट दिया जाता है। उस निर्वाचन क्षेत्र को सीट का नाम देकर उसे एक नाम दे दिया जाता है। यह भौगोलिक क्षेत्र लोकसभा की दृष्टि से बड़ा होता है और विधानसभा की दृष्टि से छोटा होता है।

एक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में अनेक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हो सकते हैं। निर्वाचन क्षेत्र का चुना गया प्रतिनिधि संबंधित सदन में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला प्रतिनिधि सांसद कहलाता है जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला प्रतिनिधि विधायक कहलाता है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by maurya00
0

Answer:

एनसीईआरटी भूगोल की बुक कक्षा नाइंथ

Similar questions