निर्यात का भुगतान प्राप्त करने की प्रक्रिया की विवेचना कीजिए।
Answers
Answer with Explanation:
निर्यात का भुगतान प्राप्त करने की प्रक्रिया की विवेचना निम्न प्रकार से हैं :
निर्यात किए जाने वाले माल के मूल्य के भुगतान की विधि का निर्धारण प्राय: पहले ही आयातकर्ता एवं निर्यात कर्ता के बीच हो जाता है ,लेकिन अधिकांशतया भुगतान किसी विनिमय बैंक द्वारा ही प्राप्त होता है । इस व्यवस्था के अंतर्गत निर्यात कर्ता ; आयात कर्ता के ऊपर एक बिल लिखता है तथा बीजक के साथ में उसे स्वीकृति या भुगतान के लिए समस्त अधिकार - पत्रों के साथ अपने बैंक को भेज देता है। बैंक में विनिमय विपत्र की स्वीकृति या भुगतान के बाद समस्त अधिकार- पत्र आयात कर्ता को दे देता है। यदि सुपुर्दगी से पूर्व भुगतान की शर्त नहीं है तो सभी प्रलेख सीधे आयात कर्ता को भेज दिए जाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जहाजी कारिंदे की रसीद के अर्थ को समझाइए।
https://brainly.in/question/12314265
साख पत्र क्या है? निर्यातक को इस प्रलेख की क्या आवश्यकता है?
https://brainly.in/question/12314273