जहाजी बिल्टी क्या है? यह प्रवेश बिल से किस प्रकार भिन्न है?
Answers
Answered by
8
Answer with Explanation:
जहाजी बिल्टी निर्यातकर्त्ता द्वारा तैयार की जाती है। इसमें माल को निर्धारित बंदरगाह तक ले जाने संबंधित शर्त लिखी होती हैं। यह जहाज़ के नायक द्वारा तैयार एवं हस्ताक्षर युक्त प्रलेख होता है।
प्रवेश बिल आयात कर्त्ता द्वारा तैयार किया जाता है।आयात कर्त्ता का नाम एवं पता जहाज का नाम वालों की मात्रा एवं मूल्य आदि का लेखा होता है। यह सीमा शुल्क कार्यालय द्वारा आयात कर्त्ता को दिया जाने वाला फॉर्म होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निर्यात की वस्तुओं को कस्टम से निकासी की प्रक्रिया को संक्षेप में समझाइए।
https://brainly.in/question/12314270
माल को उत्पादन शुल्क विभाग से अनुमति के लिए प्रक्रिया की संक्षेप में विवेचना कीजिए।
https://brainly.in/question/12314263
Similar questions