निरक्षरता अभियान का नाम और इसके अभियान के बारे में लिखिए please answer fast it is urgent
Answers
Answer:
मुख्य रूप से निरक्षरता (illiteracy) उन्मूलन हेतु हमारे देश में तीन उपाय किये गए हैं; प्रथम, राष्ट्रीय प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम। द्वितीय, ग्रामीण प्रकार्यवादी साक्षरता कार्यक्रम। तृतीय, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन। राष्ट्रीय प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम 2 अक्तूबर, 1978 को शुरू किया गया था।
Explanation:
साक्षरता का अर्थ है साक्षर होना अर्थात पढ़ने और लिखने की क्षमता से संपन्न होना। ... भारतीय साक्षरता अभियान के अनुसार यदि कोई व्यक्ति पढ़ना और लिखना सीख ले, तो उसे साक्षर माना जाएगा। भारतीय सरकार साक्षरता अभियान को तेजी से आगे बढ़ाते हुए, जन-जन को शिक्षा के प्रति जागरूक करने में जुटी है।
Answer:
पढ़ना लिखना अभियान
Explanation:
देश में साक्षरता (Literacy) को बढ़ावा देने के लिए सरकार 'पढ़ना लिखना अभियान' (Padhna Likhna Abhiyan) की शुरुआत करेगी. इस अभियान के तहत 2030 तक देश में शत प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है.अभियान का मुख्य लक्ष्य 15 साल और उससे अधिक उम्र के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के 57 लाख गैर-साक्षर और गैर- योग्य वयस्कों को साक्षरता प्रदान करना है.’