निरपेक्ष आद्रता तथा सापेक्ष आद्रता में अंतर स्पष्ट करो
Answers
Answer:
Absolute humidity is the measure of water vapor (moisture) in the air, regardless of temperature. It is expressed as grams of moisture per cubic meter of air (g/m3). Relative humidity also measures water vapor but RELATIVE to the temperature of the air. ...
निरपेक्ष आर्द्रता तापमान की परवाह किए बिना हवा में जल वाष्प (नमी) का माप है। इसे प्रति घन मीटर हवा (g/m3) में नमी के ग्राम के रूप में व्यक्त किया जाता है। सापेक्षिक आर्द्रता भी जलवाष्प को मापती है लेकिन हवा के तापमान से संबंधित होती है। ...
mark me as brainliest
Answer:
निरपेक्ष आद्रता:
हवा के प्रति इका आयतन में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा को निरपेक्ष आर्द्रता कहते हैं सामान्यत: इसे ग्राम प्रतिघन मीटर में व्यक्त किया जाता है।वायुमंडल की जलवाष्प धारण करने की क्षमता पूर्णत: तापमान पर निर्भर होती है ।हवा की आर्द्रता स्थान-स्थान पर और समय-समय पर बदलती रहती है ठंडी हवा की अपेक्षा गर्म हवा अधिक जलवाष्प धारण कर सकती है।
उदाहरण के लिए 100 सेल्सियस के तापमान पर एक घनमीटर हवा 11.4 ग्राम जलवाष्प के रूप में धारण कर सकती है। यदि तापमान बढ़कर 210 सेल्सियस हो जाए तो हवा का वही आयतन (एक घनमीटर) 22.2 ग्राम जलवाष्प ग्रहण कर सकेगा। अत: तापमान में वृद्धि हवा की जल धारण क्षमता को बढ़ाती है, जबकि तापमान में गिरावट जलधारण की क्षमता को घटाती है।
फिर भी यह एक अटल सिद्धांत के रूप मे पूरी तरह विश्वसनीय नहीं है, क्योंकि तापमान और वायुदाब मे परिवर्तन के साथ ही हवा के इस प्रकार आयतन में भी परिवर्तन होता रहता है और इस प्रकार निरपेक्ष आर्द्रता भी बदल जाती है।
सापेक्ष आद्रता:
किसी निश्चित आयतन की वायु में वास्तविक जलवाष्प की मात्रा तथा उसी वायु के किसी दिए गए तापमान पर अधिकतम आर्द्रता धारण करने की क्षमता का अनुपात हैं। इसे प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है -
वायु में वाष्प दबाव सापेक्ष
आर्द्रता =---------------- ----------------------------X 100
संतप्त वाष्प दबाव
यदि हवा किसी तापमान पर जितनी आर्द्रता धारण कर सकती है, उतनी आर्द्रता धारण कर लेती है तो उसे ‘संतृप्त वायु’ कहते है। इसके बाद उस हवा में आर्द्रता धारण करने की क्षमता नही रह पाती।इस बिन्दू पर किसी वायु की सापेक्ष आर्द्रताशत-प्रतिशत होती है।सरल शब्दों में हम कह सकते हैं कि वह तापमान जिस पर एक दी गयी वायु पूर्णतया संतृप्त हो जाती हैं, उसे संतृप्त बिन्दू या ओसांक कहते है।
उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
https://brainly.in/question/8134191
#SPJ2