'नारद की वीणा' नाटक के लेखक कौन हैं ?
Answers
Answered by
0
Answer:
please send a picture when to ur
Answered by
0
'नारद की वीणा' नाटक के लेखक 'लक्ष्मी नारायण मिश्र' हैं।
व्याख्या :
लक्ष्मीनारायण मिश्र हिंदी के एक प्रसिद्ध नाटककार थे। उन्होंने इसके अलावा उन्होंने गद्य एवं पद्य में हर तरह के साहित्य का सृजन किया है।
'नारद की वीणा' उनके द्वारा रचित एक नाटक है, जिसकी रचना उन्होंने 1946 में की थी। उन्होंने इसके अलावा अन्य कई नाटक लिखे हैं, जिनमें अशोक, सन्यासी, राज्योग और सिंदूर की होली, चक्रव्यूह, समाज के स्तंभ, गुड़िया का घर, राक्षस का मंदिर आदि का नाम प्रमुख है। अंतर्जगत उनके द्वारा रचित एक कविता संग्रह है।
Similar questions