Hindi, asked by milkyboy87311, 10 months ago

नीरवता अनंत अंगड़ाई में konse दो अलंकार है?

Answers

Answered by bhatiamona
1

नीरवता अनंत अंगड़ाई में अनुप्रास अलंकार एवं मानवीकरण अलंकार है।

नीरवता अनंत अंगड़ाई में ‘अ’ वर्ण की दो बार आवृत्ति हुई है। अनुप्रास अलंकार में किसी वर्ण या शब्द की की दो-बार या दो से अधिक बार आवृत्ति होने पर अनुप्रास अलंकार होता है।

यहाँ पर नीरवता को अंगड़ाई रूपी मानवीय क्रिया में प्रस्तुत किया गया है अर्थात नीरवता अंगड़ाई ले रही है। नीरवता एक प्राकृतिक तत्व है और अंगड़ाई एक मानवीय क्रिया है। मानवीकरण अलंकार में प्रकृति के तत्वों को मानवीय रूप में प्रस्तुत किया जाता है। इस कारण यहां पर मानवीकरण अलंकार है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14378434

तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु  छाये पंक्ति में कौन सा रस है

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/7584726

अलंकार बताए :

1)खिले हजारों चांद तुम्हारे नयनों के आकाश। में ।

2) बरसत बरिद बूंद गहि चाहत चढन अकाश।

Similar questions