Hindi, asked by ansaritofik0786, 11 months ago


'नासिका' शब्द का तद्भव शब्द ..........लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘नासिका’ शब्द का तद्भव रूप इस प्रकार होगा,

नासिका

तद्भव रूप : नाक

व्याख्या :

तद्भव शब्दों से तात्पर्य उन शब्दों से हैं, जो संस्कृत भाषा से लेकर उनका रूप परिवर्तित किया गया है और उनका अपभ्रंश रूप हिंदी भाषा में प्रयुक्त होता है।

तत्सम शब्दों से तात्पर्य को शब्दों से है, जो संस्कृत भाषा से ज्यों के त्यों लिये गये हैं, इन शब्दों का संस्कृत रूप ही हिंदी में प्रयुक्त होता है।

Similar questions