Hindi, asked by amitkumariw, 1 year ago

निश्चय वाचक सर्वनाम किसे कहते है तीन उदाहरण के साथ लिखे

Answers

Answered by Anonymous
6
HEY USER !!!

HERE IS UR ANSWER --

★ निश्चयवाचक सर्वनाम-- जो सर्वनाम किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु आदि की ओर निश्चयपूर्वक संकेत करें वे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

◆जैसे- ‘यह’, ‘वह’, ‘वे आदि।

1. वह हिन्दी की पुस्तक है।
2. ये हिरन हैं।
3.वह राम है।
Answered by namyasaxena28
1

Explanation:

ऐसे सर्वनाम शब्द जो दूर या पास की निश्चित वस्तु या व्यक्ति की ओर संकेत करते हैं निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं इन्हें संकेतवाचक भी कहते हैं

Similar questions