Sociology, asked by panjwani1170, 1 year ago

निष्पक्ष और न्यायपूर्ण वितरण को युक्तिसंगत आधार पर सही ठहराया जा सकता है। रॉल्स ने इस तर्क को आगे बढ़ाने में अज्ञानता के आवरण' के विचार का उपयोग किस प्रकार किया।

Answers

Answered by nikitasingh79
13

Answer:

निष्पक्ष और न्यायपूर्ण वितरण को युक्तिसंगत आधार पर सही ठहराया जा सकता है। रॉल्स ने इस तर्क को आगे बढ़ाने में अज्ञानता के आवरण' के विचार का उपयोग युक्ति संगत आधार पर सही ठहराते हुए किया।

रॉल्स के अनुसार अज्ञानता के आवरण के अंतर्गत समाज में प्रत्येक व्यक्ति अपने संभावित स्थान और पद के बारे में सर्वथा अज्ञान रहेगा । उसे स्वयं अपने विषय में भी जानकारी नहीं होगी। अतः वह एकदम बुरी स्थिति के अंतर्गत समाज की कल्पना करेगा । वह समाज के विषय में सोचते हुए इस बात का अवश्य ध्यान रखेगा, कि यदि किसी व्यक्ति का जन्म सुविधा संपन्न परिवार में होता है , तो उसे विकास के उचित अवसर प्राप्त होंगे , परंतु यदि व्यक्ति का जन्म पिछड़े एवं समाज के अत्यधिक निचले वर्ग में होता है तब क्या होगा ?

रॉल्स कहता है, कि जब व्यक्ति अपने आप को इस स्थिति में रखकर सोचेगा, तब अवश्य ही ऐसे समाज की कल्पना करेगा जो समाज के कमजोर वर्गों के हितों की रक्षा कर सकें। वह व्यक्ति ऐसे नियमों की वकालत करेगा जिससे कमजोर वर्गों को विकास के उचित अवसर मिल सकें। इससे यह स्पष्ट हो जायेगा, कि शिक्षा, स्वास्थ्य , तथा आवास जैसे महत्वपूर्ण संसाधन सभी लोगों को प्राप्त हो, चाहे वे उच्च वर्ग के हो , और चाहे कमजोर वर्ग के। अतः 'अज्ञानता के आवरण' के कारण प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने आपको बुरी स्थिति में रखकर सोचना ही उचित होगा। इस प्रकार 'अज्ञानता के आवरण' वाली स्थिति की एक विशेषता यह है , कि यह लोगों को विवेकशील बनाए रखती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

हर व्यक्ति को उसका प्राप्य देने का क्या मतलब है? हर किसी को उसका प्राप्य देने का मतलब समय के साथ-साथ कैसे बदला?  

https://brainly.in/question/11842829

अध्याय में दिए गए न्याय के तीन सिद्धांतों को संक्षेप में चर्चा करो। प्रत्येक को उदाहरण के साथ समझाइये।

https://brainly.in/question/11842830

Similar questions