निष्ठावान लोग निष्ठा पूर्वक काम किया करते हैं -प्रयुक्त वाच्य भेद
Answers
Answered by
5
‘निष्ठावान लोग निष्ठा पूर्वक काम किया करते हैं।’ इस वाच्य का भेद इस प्रकार होगा...
‘निष्ठावान लोग निष्ठा पूर्वक काम किया करते हैं।’
वाच्य भेद ➲ कर्तृवाच्य
✎... क्योंकि इस वाक्य में क्रिया का रूप कर्ता प्रधान है, इसलिये यहाँ पर कर्तृवाच्य होगा। किसी वाक्य में वाच्य क्रिया का वह रूप है, जिससे ये पता चले कि वाक्य में कर्ता प्रधान है, कर्म प्रधान है अथवा भाव प्रधान है।
वाच्य के तीन भेद होते हैं..
• कर्तृवाच्य
• कर्मवाच्य
• भाववाच्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
वाच्य का भेद बताइए।
1. सुरेश के द्वारा पत्र पढ़ा जाता है।
3. महिमा ने खाना खाया। फतव
5. उनसे हँसा नहीं जाता। भाव
https://brainly.in/question/12155611
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions