Hindi, asked by ritika1115, 6 months ago

 ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के अंत में हालदार साहब की प्रसन्नता का कारण क्या है ?​

Answers

Answered by shishir303
4

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में हालदार साहब की प्रसन्नता का कारण यह था, कि नेताजी की मूर्ति अब कैप्टन चश्मे वाले के मरने के बाद भी चश्मा विहीन नही थी।

हालदार साहब ने जब ये समाचार सुना कि कैप्टन चश्मे वाला मर गया है, तो वे बेहद निराश हो गए। अब उन्हें लगने लगा था कि अब नेता जी की मूर्ति पर कोई चश्मा चढ़ाने वाला नहीं मिलेगा और नेता जी की मूर्ति चश्मा विहीन ही रहेगी, लेकिन जब उन्होंने मूर्ति की आँखों पर सरकंडे का चश्मा लगा हुआ देखा, तो उनकी निराशा आशा में बदल गई। वे समझ गए कि आज भी युवा पीढ़ी में देशभक्ति और देश प्रेम की भावना भरी हुई है। कैप्टन चश्मेवाले के बाद भी कोई ना कोई तो नेता जी की मूर्ति का सम्मान करने के लिए था ही। यह सोचकर वह भावुक हो उठे और उनका हृदय प्रसन्नता से भर उठा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

‘नेताजी का चश्मा’ इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।

2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?

3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?

4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?

(नेताजी का चश्मा)

https://brainly.in/question/18268822

..........................................................................................................................................

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए। (नेताजी का चश्मा)

https://brainly.in/question/16457651

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by bhatiamona
5

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के अंत में हालदार साहब की प्रसन्नता का कारण क्या है ?​

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के अंत में हालदार साहब की प्रसन्नता का कारण मूर्ति की आँखों पर सरकंडे का चश्मा लगा हुआ देखा | मूर्ति की आँखों पर सरकंडे का चश्मा लगा हुआ देखकर हालदार साहब के मन में जी निराशा थी वह आशा के रूप में बदल गई| हालदार साहब ने यह सोच लिया था कि कैप्टन के न रहने  से नेताजी की मूर्ति में बिना चश्में की होगी इसलिए वह मन में दुखी थे| मूर्ति की आँखों पर सरकंडे का चश्मा लगा हुआ देखकर वह बहुत प्रसन्न हुए और उनकी आँखों से प्रसन्नता के आँसू निकलने लगे|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए। (नेताजी का चश्मा)

brainly.in/question/16457651

Similar questions