Hindi, asked by pallavikolhasani, 4 months ago

नेताजी का चश्मा पाठ में मूर्ति पर सरकंडा चश्मा कौन लगाता ‌था ‌‍


भोला नाथ के पिता का स्वभाव कैसा था वह अपने माता के आंचल में छुप जाता था


अपने शिक्षक प्रति कृतज्ञता व्यक्त करतेहुए 30-40 शब्दों में एक भावपूणरं सन्देश लिखिए|​

Answers

Answered by itzmysticalgirl1
21

प्रश्न ↓

नेताजी का चश्मा पाठ में मूर्ति पर सरकंडा चश्मा कौन लगाता ‌था?

उत्तर →

नेता जी के मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा कैप्टन चश्मे वाला लगता था।

प्रश्न →

भोला नाथ के पिता का स्वभाव कैसा था वह अपने माता के आंचल में छुप जाता था।

उत्तर ↓

भोलानाथ को माता व पिता दोनों से बहुत प्रेम मिला है। उसका दिन पिता की छत्रछाया में ही शुरू होता है।परन्तु जब वह साँप को देखकर डर जाता है तो वह पिता की छत्रछाया के स्थान पर माता की गोद में छिपकर ही प्रेम व शान्ति का अनुभव करता है। माता उसके भय से भयभीत है, उसके दु:ख से दुखी है, उसके आँसु से खिन्न है।

प्रश्न ←

अपने शिक्षक प्रति कृतज्ञता व्यक्त करतेहुए 30-40 शब्दों में एक भावपूणरं सन्देश लिखिए|

उत्तर -

कृतज्ञता एक महान गुण है। कृतज्ञता का अर्थ है अपने प्रति की हुई श्रेष्ठ और उत्कृष्ट सहायता के लिए श्रद्धावान होकर दूसरे व्यक्ति के समक्ष सम्मान प्रदर्शन करना। हम अपने प्रति कभी भी और किसी भी रूप में की गई सहायता के लिए आभार प्रकट करते हैं और कहते हैं कि 'हम आप के प्रति कृतज्ञ हैं, ऋणी हैं और इसके बदले हमें जब भी कभी अवसर आएगा, अवश्य ही सेवा करेंगे।'

हमारे शिक्षक नि: स्वार्थ भाव से हमे पढ़ाते है, वे हमेशा अपने विद्यार्थी को अपने से उचा बनाने का प्रयास करते हैं।

Similar questions