Hindi, asked by ravisaini05117, 8 months ago

नेताजी का चश्मा"- शीर्षक पाठ का मूल भाव क्या है?​

Answers

Answered by 20180029983
12

Answer:

स्वयं प्रकाश - नेताजी का चश्मा ... 'नेता जी का चश्मा' पाठ के लेखक स्वयंप्रकाश हैं। इस पाठ का उद्‌देश्य देश-प्रेम का वर्णन करना है।

Explanation:

I think it is helpful for you  :)

Answered by chamilmajumder
6

Answer:

इस पाठ का उद्‌देश्य देश-प्रेम का वर्णन करना है।  'नेताजी का चश्मा' नामक पाठ के माध्यम से लेखक ने देशवासियों विशेषकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति की भावना मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ शहीदों का सम्मान करने का भी संदेश दिया है। देशभक्ति का प्रदर्शन देश के सभी नागरिक अपने-अपने ढंग से कार्य-व्यवहार से कर सकते हैं।

Explanation:

नेता जी का चश्मा' पाठ के लेखक स्वयंप्रकाश हैं। इस पाठ का उद्‌देश्य देश-प्रेम का वर्णन करना है। देश का निर्माण कोई अकेला नहीं कर सकता है। जब-जब देश का निर्माण होता है उसमें कुछ नाम प्रसिद्ध हो जाते हैं और कुछ नाम गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं।

कैप्टन का नेताजी की मूर्ति पर बार-बार चश्मा लगाना , उसके दिल में नेताजी व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना को प्रकट करता है। और उसका अपने देश के प्रति प्रेम को भी दर्शाता हैं।

Similar questions