Hindi, asked by raohirdesh6, 7 months ago

नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया


Answers

Answered by aroranishant799
1

Answer:

नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसी बच्चे ने लगाया | मूर्ति पर नरकट का चश्मा देखकर पहले तो हवलदार साहब मायूस हो गए। उन्हें लगा होगा कि लोगों में अपने नायकों के लिए कोई सम्मान नहीं बचा है। लेकिन उसके बाद वह यह सोचकर भावुक हो गए कि हवलदार साहब ने उस व्यक्ति के बारे में सोचकर भावुक कर दिया होगा जिसने नेताजी पर चश्मा लगाया होगा।

Explanation:

पानवाले ने हलदर साहब से कहा कि कप्तान मूर्ति का चश्मा बदल देता है| बिना चश्मे के नेताजी की मूर्ति कप्तान को चोट पहुँचाती थी, इसलिए उन्होंने उस मूर्ति पर चश्मा लगा दिया। अब अगर कोई ग्राहक उनसे नेताजी की मूर्ति पर लगे चश्मे जैसा चश्मा मांगता तो वह मूर्ति से चश्मा उतारकर ग्राहक को दे देता।

हलदर साहब को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि कैप्टन की मौत के बाद कोई नेताजी की प्रतिमा पर चश्मा लगा सकता है। इस बात का उन्हें बहुत दुख हुआ, लेकिन जैसे ही उन्होंने ईख के चश्मे वाली नेताजी की प्रतिमा देखी।

#SPJ2

Similar questions