English, asked by sakshamattri68, 5 months ago

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में कहाँ सबसे पहली बार
आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की थी?
A: कैथे सिनेमा हॉल
B: फोर्ट कैनिंग पार्क
C: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर D: नेशनल गैलरी सिंगापुर​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...ॉ

A. कैथे सिनेमा हॉल

स्पष्टीकरण:

‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’ सबसे पहले 4 जुलाई 1943 को सिंगापुर के “कैथे सिनेमा हॉल” में की थी। इस हॉल में उन्होंने आजाद हिंद फौज की घोषणा करते हुए रासबिहारी बोस द्वारा चलाये जा रहे भारतीय आंदोलन का नेतृत्व स्वीकार किया था। ये नेतृत्व उन्होंने कैथे सिनेमा हॉल में लिया था। आजाद हिन्द सरकार की घोषणा करते हुये और आजाद हिंद फौज का नेतृत्व ग्रहण करते हुये नेता सुभाष चंद्र बोस ने कहा एक ओजस्वी भाषण देकर अस्थायी आजाद हिंद सरकार की घोषणा कि और कहा कि इस अस्थायी सरकार का कर्तव्य भारत की आजादी की लड़ाई को तेज करना है, जब तक कि सफलता प्राप्त न हो जाये।

इससे पहले 5 अप्रैल 1943 को नेताजी ने सिंगापुर के टाउन हाल में आजाद हिंद फौज की सलामी भी ली, और ‘दिल्ली चलो’, तथ ‘जय हिन्द’ का भी नारा दिया।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by rohitkumargupta
0

HELLO DEAR,

Right answer is Cathay cinema hall.

Netaji Subhash Chandra BOS made first proclamation of an Azad Hind government at Cathay cinema hall in Singapore.

On 21 October 1943 Subhash Chandra Bose for provisional government of Azad Hind and early after it was declared war against British Raj and its Reliance on 23 October 1943 the morning corrected by the government was kept in the bank.

सही उत्तर कैथे सिनेमा हॉल है।

नेताजी सुभाष चंद्र बॉस ने सिंगापुर में कैथे सिनेमा हॉल में आज़ाद हिंद सरकार की पहली घोषणा की।

21 अक्टूबर 1943 को सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंद की अस्थायी सरकार के लिए और इसके तुरंत बाद 23 अक्टूबर 1943 को ब्रिटिश राज और इसके रिलायंस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Similar questions