नेता नहीं नागरिक चाहिए पर अनुच्छेद
Answers
Answer:
नेता नहीं नागरिक चाहिए पर अनुच्छेद
भारत को ईमानदार नेता की जरूरत होने के साथ-साथ नागरिक की जरूरत है। हमारे नेता में देशभक्ति की भावना निहित होनी चाहिए। देश के लिए हमें ऐसा नेता चाहिए जो धर्म, प्रांत, जाति या भाषा के आधार पर राजनीति ना करे। उसके लिए हर व्यक्ति समान हो और जनता के प्रति जवाबदेने वाला हो। वह नेता ना हो बल्कि जनता का प्रतिनिधि बने| नेता होने के नाते शिक्षा के अवसर, स्वास्थ्य सेवाएं और जीवन की जरूरी चीजें का ध्यान रखे| हमारा नेता में बिल्कुल भ्रष्टाचारी नहीं होना चाहिए बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कदम उठाने वाला होना चाहिए। हमारा नेता सकारात्मक और नई सोच रखने वाला होना चाहिए। हमारे नेता को देश की वर्तमान सांस्क्रतिक,राजनीतिक तथा भौगोलिक स्थिति की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। हमारा नेता अपने वादों को पूरा करने वाला हाना चाहिए|
you can see on Google their are many tips to write
plz follow me